अब शादी के लिए निकाल सकेंगे 2,50,000 रुपये कैश
नयी दिल्ली : शादी सीजन में शादी वाले घरों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने निकासी की सीमा बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी है. जिस घर में शादी हो वहां लड़का या लड़की के माता या पिता अपने खाते से एकमुश्त ढाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने […]
नयी दिल्ली : शादी सीजन में शादी वाले घरों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने निकासी की सीमा बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी है. जिस घर में शादी हो वहां लड़का या लड़की के माता या पिता अपने खाते से एकमुश्त ढाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को भी राहत दी गयी है. कोई भी किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट से हर सप्ताह 25 रुपये तक निकासी कर सकते हैं. इन पैसों का उपयोग किसान खाद और बीज खरीदने में कर सकते हैं.
One member of the family, be it father or mother can withdraw upto Rs 2.5 lakhs for a wedding: Economic Affairs Secretary Shaktikanta Das pic.twitter.com/A4mtjihC53
— ANI (@ANI) November 17, 2016
दास ने कहा कि 18 नवंबर यानी कल शुक्रवार से नोट बदली की सीमा घटा दी गयी है. शुक्रवार से 4500 रुपये की जगह अब केवल 2000 रुपये के 500 या 1000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. गौरतलब है कि बुधवार को राज्यसभा का पहला दिन नोटबंदी के नाम रहा. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की. मायावती ने शादी वाले घरों की परेशानियों पर प्रकाश डाला. बुधवार के बहस के बाद ही सरकार ने किसानों को शादी वाले परिवारों को राहत देने का निर्णय किया है.
Govt decided to permit farmers to draw upto Rs 25,000 per week against crop loans sanctioned and credited to their accounts: Shaktikanta Das pic.twitter.com/EG1BR2T4BB
— ANI (@ANI) November 17, 2016
For over the counter exchange of old Rs 500/1000 notes, with effect from Nov 18, Rs 4,500 limit will be reduced to Rs 2000: Shaktikanta Das pic.twitter.com/55s3nRLwTI
— ANI (@ANI) November 17, 2016
दास ने एक और जानकारी देते हुए कहा कि रजिस्टर्ड ट्रेडर्स व्यापार के लिए एक सप्ताह में 5000 रुपये तक की राशि अपने खाते से निकाल सकेंगे. सभी मामलों में बैक खाते का केवाईसी पूरा होना आवश्यक है. दास ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी (ग्रुप सी तक) अपने खाते से 10000 रुपये तक की राशि एडवांस के रूप में निकाल सकते हैं. यह राशि उनके नवंबर की सैलरी में से काट जी जायेगी. कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढायी गयी है.
Traders registered with APMC markets will be permitted to draw Rs 50000 per week; accounts need to be KYC compliant: Shaktikanta Das pic.twitter.com/ngiVKeg12D
— ANI (@ANI) November 17, 2016
Central govt employees up to group C can draw salary advance up to Rs 10,000 in cash that'll be adjusted against their Nov salaries: S Das pic.twitter.com/IKVydZkKI3
— ANI (@ANI) November 17, 2016
आपको बता दें कि सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है. देशभर के लोग बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. सरकार ने अपने इस कदम को भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की ओर पहला कदम बताया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.