17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, दुनिया के सबसे महंगे किराये वाले इलाके कौन हैं?

दुनियाभर में प्रापर्टी के रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. ग्लोबल रियल एस्टेट ने एक सर्वे में दुनिया के सबसे महंगे किराये वाले इलाके की सूची बनायी है. कुशमैन एंड वैकफील्ड नामक ग्लोबल एजेंसी ने ‘मेन स्ट्रीट एक्रॉस द वर्ल्ड’ नाम से रिपोर्ट तैयार की है. सर्वे में अमेरिका के न्यूयार्क शहर के अपर […]

दुनियाभर में प्रापर्टी के रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. ग्लोबल रियल एस्टेट ने एक सर्वे में दुनिया के सबसे महंगे किराये वाले इलाके की सूची बनायी है. कुशमैन एंड वैकफील्ड नामक ग्लोबल एजेंसी ने ‘मेन स्ट्रीट एक्रॉस द वर्ल्ड’ नाम से रिपोर्ट तैयार की है. सर्वे में अमेरिका के न्यूयार्क शहर के अपर 5th एवेन्यू को दुनिया की सबसे महंगा किराये वाले जगह बताया गया है. न्यूयार्क के 5th एवेन्यु का किराया 3000 डॉलर प्रति स्कावयर फीट सलाना है.

ग्लोबलर रियल एस्टेट एजेंसी ने 462 टॉप शॉपिंग स्ट्रीट का सर्वे किया है. सर्वे में न्यूयार्क के बाद हांगकांग को दूसरा सबसे महंगा लोकेशन बताया गया है. हांगकांग के ‘काउज वे’ इलाके का किराया 2,878 डॉलर है. पेरिस केएवेन्यूदेस चैम्पस तीसरा सबसे ज्यादा महंगा लोकेशन बताया गया है. सबसे ज्यादा किराया रिटेल शॉप के लिएदिया जाता है. न्यू बांड स्ट्रीट लंदन को भी सूची में सबसे महंगा स्थान करार दिया गया.

ग्लोबल रैकिंग रिपोर्ट के अनुसार सबसे सस्ता किराया कुनास, लिथुनिया में मात्र 17.96 डॉलर किराया लगता है. हैदराबाद के राजभवन के इलाके को 16 स्कवायर फीट प्रति डॉलर के दर से सबसे सस्ता किराया वाले इलाके में रखा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें