नयी दिल्ली : नोटबंदी के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने राहत देने के लिए कई कदम उठाये हैं.इसी कड़ी मेंअबदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 24 नवंबर की आधी रात तक टोल टैक्स की वसूली नहीं किये जाने का फैसला लिया गया है.
इससे पहले राजमार्गों पर सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने टोल टैक्स माफ करने की सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 18 नवंबर तक कर दीथी. उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद बाजार में नोट की किल्लत होने के कारण राजमार्गों पर जाम लगने लगे थे. जिससे सरकार ने राजमार्गों पर टोल टैक्स माफ कर दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.