साइरस मिस्‍त्री के हटाये जाने के बाद से टाटा समूह के सभी शेयरों की कीमत में गिरावट

मुंबई : टाटा समूह के चेयरमैन पद से साइरस मिस्‍त्री को हटाये जाने के बाद टाटा समूह के सभी शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. मिस्‍त्री को हटाये जाने के बाद आलोचनाएं झेल रहे टाटा सन्‍स ने कहा था कि मिस्‍त्री अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे थे और कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 11:58 AM

मुंबई : टाटा समूह के चेयरमैन पद से साइरस मिस्‍त्री को हटाये जाने के बाद टाटा समूह के सभी शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. मिस्‍त्री को हटाये जाने के बाद आलोचनाएं झेल रहे टाटा सन्‍स ने कहा था कि मिस्‍त्री अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे थे और कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे. टाटा सन्‍स ने तो ये भी कहा कि मिस्‍त्री टाटा समूह के कुछ कंपनियों को अपने अधीन करना चाहते थे. तमाम विवादों का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. 24 अक्‍तूबर को साइरस मिस्‍त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाया गया. उसके बाद 25 अक्‍तूबर को समूह के शेयरों की जो कीमतें थीं उसमें गिरावट आयी है. करीब सभी शेयरों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है.

अगर 25 अक्‍तूबर की तुलना में 18 नवंबर को शेयरों की कीमतों की स्थिति देखें तो पायेंगे कि सबसे ज्‍यादा गिरावट टीसीएस के शेयरों में आयी है. टीसीएस के शेयर जहां 25 अक्‍तूबर को 2414 रुपये पर था वहीं अब18 नवंबर को टीसीएस के शेयर 3113 रुपये पर पहुच गया. टीएसीएस के शेयरों में सबसे ज्‍यादा 301 रुपये की गिरावट देखने को मिली. इसी प्रकार टाटा कैमिकल्‍स के शेयर भी इन दिनों में 106 रुपये टूटे हैं. 25 अक्‍तूबर को जिन शेयरों की कीमत 570 रुपये थी, उनकी कीमत 18 नवंबर को 464 रुपये पर पहुंच गये.

टाटा मोटर्स के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स के शेयर 25 अक्‍तूबर को 547 रुपये पर थे, 17 नवंबर को टाटा मोटर्स के शेयर 465 रुपये पर हैं. इसके साथ ही टाटा स्‍टील, टाटा पावर, टाटा ग्लोबल, टाइटन, टाटा कम्‍यूनिकेशन, टाटा टेली सर्विसेज और इंडिया टोटल कंपनी के शेयर प्राइजों में भी गिरावट दर्ज की गयी.

टाटा समूह के शेयरों की स्थिति

टाटा समूह

25 अक्‍तूबर को कीमतें (रुपये में)

18 नवंबर को कीमतें (रुपये में)

गिरावट (रुपये में)

टाटा मोटर्स 547 465 81
टाटा स्‍टील 419 389 30
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज 2414 2113 301
टाटा केमिकल्‍स 570 464 106
टाटा पावर 83 70 13
टाटा ग्‍लोबल 151 120 31
टाइटन 376 305 71
टाटा कम्‍यूनिकेशन 658 604 54
टाटा टेली सर्विसेज 7.35 6.45 .90
इंडिया होटल्‍स 128 90 38

मिस्त्री को कानून के दायरे में हटाया गया : टाटा ग्लोबल

टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाये जाने के फैसले का बचाव करते हुए आज कहा कि उसने उचित तरीके से शेयर बाजारों को बोर्ड के फैसले की सूचना दी है. बंबई शेयर बाजार द्वारा मांगे गये स्पष्टीकरण के जवाब में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने मिस्त्री ने बोर्ड की बैठक में हुए फैसले के बारे में गलत जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि हटाये गये चेयरमैन द्वारा उन्‍हें गलत तरीके से हटाने की जो सूचना दी गयी है वह पूरी तरह गलत है. कंपनी ने कहा कि मिस्त्री को पूरी तरह कानून के दायरे में हटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version