सहारा के पांच और भूखंड की नीलामी करेगी सेबी

नयी दिल्ली : सहारा समूह से निवेशकों का पैसा वसूल करने के कदम पर आगे बढ़ते हुए बाजार नियामक सेबी अगले महीने उसके पांच भूखंडों की ई-नीलामी कराएगी. इन सम्पत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 130 करोड़ रुपये रखा गया है. इससे पहले अक्तूबर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) ने सहारा समूह की 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 2:34 PM

नयी दिल्ली : सहारा समूह से निवेशकों का पैसा वसूल करने के कदम पर आगे बढ़ते हुए बाजार नियामक सेबी अगले महीने उसके पांच भूखंडों की ई-नीलामी कराएगी. इन सम्पत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 130 करोड़ रुपये रखा गया है. इससे पहले अक्तूबर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) ने सहारा समूह की 13 संपत्तियों को नीलामी पर चढ़वाया था और उनका कुल आरक्षित मूल्य 1400 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य रखा था.

जुलाई में सेबी ने 58 संपत्तियों की नीलामी की थी जिनका कुल आरक्षित मूल्य 5000 करोड़ रुपये था. सेबी ने आज जारी अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि एसबीआई कैप्स 28 दिसंबर को कुल 102 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाली तीन संपत्तियों की नीलामी करेगी जबकि एचडीएफसी रीयल्टी 27 दिसंबर को कुल 29 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाली दो संपत्तियों की ई-नीलामी करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version