नोटबंदी के साइड इफेक्ट, बैंक से मिले 20 हजार के सिक्के
नयी दिल्ली : देशभर में नोटबंदी को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. देर तक लाइन में खड़े रहने के बाद लोगों को बैंक से 2000 के नोट मिल रहे हैं. 2,000 के नोटों को बाजार में खपाना बेहद कठिन साबित हो रहा है. दिल्ली में बड़े नोटों की बजाय एक शख्स को बैंक […]
नयी दिल्ली : देशभर में नोटबंदी को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. देर तक लाइन में खड़े रहने के बाद लोगों को बैंक से 2000 के नोट मिल रहे हैं. 2,000 के नोटों को बाजार में खपाना बेहद कठिन साबित हो रहा है. दिल्ली में बड़े नोटों की बजाय एक शख्स को बैंक से दस-दस के बीस हजार सिक्के मिले. अब उनके सामने बाजार में सिक्कों को खपाने की चुनौती है.
Manager offered me 10 rupee coins after they ran out of cash. I agreed to take coins rather than standing in long queues again: Imtiaz Alam pic.twitter.com/TvH1NIaeXP
— ANI (@ANI) November 19, 2016
दरअसल इम्तियाज आलम काफी देर से लाइन में खड़े थे. इनके साथ नोटबंदी को लेकर अजीबो-गरीब वाकया हुआ. चार घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद दिल्ली के जसोला इलाके में रहने वाले इम्तियाज को बीस हजार का सिक्का बैंक वालों ने थमा दिया. हालांकि बैंक कर्मचारियों ने इम्तियाज से पूछा था कि बैंक में कैश की कमी है. क्या आप 10-10 के सिक्के लेना चाहेंगे ?
इम्तियाज ने बैंक मैनेजर को बताया कि वो ज्यादा देर तक कतार में खड़े नहीं हो सकते हैं. उन्होंने 10 -10 का सिक्का लेने में अपनी सहमति जतायी. पेशे से पब्लिक रिलेशन ऑफिसर इम्तियाज ऑलम ने बताया कि कतार में खड़ा रहना बेहद कष्टकारी है इसलिए मैंने सिक्का लेना का फैसला लिया.
ज्ञात हो कि नोटबंदी को लेकर देश के विभिन्न इलाकों से कई खबरें सामने आ रही है. कतार में खड़े शख्स की हृदय गति रूकने की खबर भी सामने आयी. नोटबंदी की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके उलट कुछ सुखद खबरें भी है. एक अपहृत बच्चे को लोगों ने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि अपहृत बच्चे के पास देने के लिए सिर्फ पांच सौ व हजार के पुराने नोट थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.