नोटबंदी के फैसले का लंबे समय तक रहेगा असर: चिदंबरम

मुंबई : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि नोटबंदी का फैसला सोच विचार कर लिया हुआ नहीं लगता है. इसका असर उम्मीद से ज्यादा लंबे समय तक बना रह सकता है. उन्होंने फैसले पर आश्चर्य जताते हुये कहा कि सरकार ने यह निर्णय लेने से पहले क्या अपने मुख्य आर्थिक सलाहकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 12:32 PM

मुंबई : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि नोटबंदी का फैसला सोच विचार कर लिया हुआ नहीं लगता है. इसका असर उम्मीद से ज्यादा लंबे समय तक बना रह सकता है. उन्होंने फैसले पर आश्चर्य जताते हुये कहा कि सरकार ने यह निर्णय लेने से पहले क्या अपने मुख्य आर्थिक सलाहकार से विचार विमर्श किया है. रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च 2016 की स्थिति के अनुसार अर्थव्यवस्था में मौजूद कुल 16.24 लाख करोड रुपये मूल्य के नोटों में से बंद किये गये 500 और 1,000 रुपये के नोट का हिस्सा 86 प्रतिशत है.

चिदंबरम ने यहां साहित्योत्सव में कहा, ‘‘आपको फिलहाल बाजार से 86 प्रतिशत मुद्रा को वापस लेने का असर दिखाई दे रहा है. इस पहले आदेश का असर कई सप्ताह तक बना रहेगा. उसके बाद आपको दूसरे आदेश का प्रभाव दिखेगा.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा संदेह है कि सरकार में एकमात्र जानकार अर्थशास्त्री डा. अरविंद सुब्रमणियम से इस सबंध में कोई विचार विमर्श नहीं किया गया.” चिदंबरम ने पहले प्रभाव के बारे में कहा कई लोगों के हाथ में अब बहुत कम पैसा बचा है और वह बहुत कम खपत कर पा रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि फल, सब्जी जैसे जल्द खराब होने वाले कई उत्पाद बाजार में नहीं बिक रहे हैं.

उन्होंने का कि दूसरा असर तिरपुर और सूरत जैसे शहरों में दिखने लगा है. इन शहरों में नौकरी से छंटनी और कारोबार बंद होने जैसे प्रभाव पडने शुरु हो गये हैं. इसके अलावा दूसरा प्रभाव किसानों के उपर ज्यादा होगा, जिन्होंने खेतों में बीज बो दिया है और उनके पास उर्वरक खरीदने और श्रमिक को काम पर लेने के लिये पैसा नहीं है. ‘‘इसलिये मेरा मानना है कि इसके परिणाम निश्चित रूप से नकारात्मक ही होंगे।” हालांकि, उन्होंने कहा कि इस फैसले से नुकसान का आकलन अभी से करना जल्दबाजी होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कालेधन के खिलाफ शुरू की गई इस लडाई का परिणाम पाने के लिये 50 दिन का समय मांगे जाने के मुद्दे पर चिदंबरम ने कहा, इस दौरान व्यक्तिगत स्तर पर नकदी की तंगी कुछ आसान हो जायेगी लेकिन कई अन्य मुद्दे बने रहेंगे. चिदंबरम ने नोटों की छपाई और उपलब्धता के बारे में कहा, ‘‘सामान्य गणित से यदि बात करें तो, उन्होंने 500 और 1,000 रपये के प्रचलन में चल रहे 2,200 करोड़ नोटों को चलन से हटाया है. देश में उपलब्ध सभी छपाईखानों की कुल क्षमता को यदि संज्ञान में लिया जाये तो इनमें हर महीने 300 करोड नोटों की छपाई की जा सकती है. इस लिहाज से यदि आप प्रत्येक नोट के बदले नोट छापते हैं तो भी इसमें सात माह का समय लगेगा.

आप यदि 500 रुपये के नोट के लिये 100 रुपये का नोट छापेंगे तो फिर इसमें पांच गुणा और समय लगेगा..सोचिये किसी ने इस तरह से नहीं सोचा.सरकार द्वारा ऐसा ना सोचना असमान्य है.” चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाया है उससे पूरी प्रणाली से नकली नोटों को पूरी तरह निकाल बाहर करना मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘‘16.24 लाख करोड़ रुपये के नोटों में मात्र 400 करोड रुपये के नोट ही जाली हैं जो कि कुल मुद्रा का 0.028 प्रतिशत है. कोई यदि पांच सेकेंड में मुझे बता सकता है कि 16.24 लाख करोड में कितने शून्य हैं तो मैं उसे 100 रुपये दे सकता हूं, सौ का नोट इस समय काफी कीमती है.” एक ब्रोकरेज कंपनी द्वारा नोटबंदी के चलते दूसरी छमाही में देश के आर्थिक वृद्धि लक्ष्य में 0.5 प्रतिशत कमी का अनुमान लगाये जाने पर चिदंबरम ने कहा, स्थिति इतनी खराब भी नहीं है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version