रेलवे की राज्यों के साथ भागीदारी में 60 हजार करोड रुपये की 40 परियोजनाएं
नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे ने राज्यों के साथ लागत-भागीदारी आधार पर 60,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 40 से अधिक परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस साल एक अप्रैल तक राज्य सरकारों के साथ लागत भागीदारी आधार पर 41 रेल […]
नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे ने राज्यों के साथ लागत-भागीदारी आधार पर 60,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 40 से अधिक परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस साल एक अप्रैल तक राज्य सरकारों के साथ लागत भागीदारी आधार पर 41 रेल परियोजनाओं पर काम शुरु किया गया है जिनमें लगभग 5650 किलोमीटर लंबी रेल लाइनें बिछाना शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि रेलवे अब राज्य सरकारों को परियोजनाओं में समान भागीदारी को प्रोत्साहित कर रही हैं. इन नई परियोजनाओं की कुल लागत 60,850 करोड रपये है जिनमें से 4317 करोड रपये का परिव्यय 2016-17 के रेल बजट में उपलब्ध कराया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.