बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 385 अंक गिरकर 25,765 पर बंद

मुंबई :नोटबंदी और वैश्विक कारोबारी रूझान के चलते बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स 385 अंक गिरकर 27,765 अंक पर बंद हुआ है. बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, विप्रो, ओएनजीसी, रिलायंस व टीसीएस जैसे कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 10:03 AM

मुंबई :नोटबंदी और वैश्विक कारोबारी रूझान के चलते बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स 385 अंक गिरकर 27,765 अंक पर बंद हुआ है. बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, विप्रो, ओएनजीसी, रिलायंस व टीसीएस जैसे कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई , यस बैंक और आयशर मोटर्स व हिंडाल्कों के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी है.

बाजार का दिन का हाल

भारतीय बाजारों के सप्‍ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज सोमवार को बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 70 अंकों की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार ने इस गिरावट को कुछ कम करने का प्रयास किया लेकिन फिश्र भी इंडेक्‍स लाल निशान में ही नजर आये. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 53 अंकों की गिरावट के साथ 26,097 पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी इस गिरावट के बाद 8,051 अंक पर पहुंच गया.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 62 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 38 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को बिकवाली दबाव के कारण सेंसेक्‍स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही.

सेंसेक्स इस दिन 77 अंक टूटकर 26,150 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का छह महीने का नया निचला स्तर है. कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन ने दिसंबर में नीतिगत समीक्षा में ब्याज दर बढाने का संकत दिया है जिससे विदेशी निवेशकों ने बिकवाली जारी रखी. शुक्रवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,106.78-26,349.02 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 77.38 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,150.24 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का 25 मई 2016 के बाद का निचला स्तर है.

नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच सूचकांक बीते पांच सत्र में 1,367.44 अंक टूटा है. इन पांच दिनों में यह 4.97 प्रतिशत गिरा है. वहीं साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 668.58 अंक टूटा जबकि निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर 222.20 अंक की गिरावट रही.

Next Article

Exit mobile version