82500 ATM नये नोट निकालने में सक्षम बने
नयी दिल्ली : देश के कुल एटीएम का करीब 40 प्रतिशत यानी 82500 एटीएम 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की निकासी करने के अनुकूल बना लिए गए हैं.कल शाम तक देश के 2.2 लाख एटीएम में से 82500 एटीएम नए हिसाब से परिवर्तित (रिकेलिब्रेट) हो चुके थे. कैश लॉजिस्टिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के […]
नयी दिल्ली : देश के कुल एटीएम का करीब 40 प्रतिशत यानी 82500 एटीएम 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की निकासी करने के अनुकूल बना लिए गए हैं.कल शाम तक देश के 2.2 लाख एटीएम में से 82500 एटीएम नए हिसाब से परिवर्तित (रिकेलिब्रेट) हो चुके थे.
कैश लॉजिस्टिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रितुरात सिन्हा ने कहा कि ये एटीएम सरकार की ओर से गठित किए गए कार्यबल के दिशा निर्देशों के अनुरूप किए गए हैं. इस कार्यबल का गठन एटीएम को नए तौर पर ढालने की गतिविधि को तेज करने के लिए किया गया था.रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर एस. एस. मुंद्रा की अध्यक्षता में गठित कार्यबल में सिन्हा भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एटीएम को नए रुप में ढालने में ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम को प्राथमिकता दी गई है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.