रतन टाटा ने नोटबंदी के निर्णय को ‘साहसिक कदम” बताया
नयी दिल्ली : टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी के सरकार के निर्णय की आज सराहना करते हुए इसे साहसिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे कालाधन और भ्रष्टाचार की समस्या दूर होगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘बड़ी राशि वाली पुरानी मुद्रा पर पाबंदी […]
नयी दिल्ली : टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी के सरकार के निर्णय की आज सराहना करते हुए इसे साहसिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे कालाधन और भ्रष्टाचार की समस्या दूर होगी.
Demonetisation of old currency notes by the Modi govt is a bold act that will wipe out black money and corruption. It deserves our support
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) November 22, 2016
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘बड़ी राशि वाली पुरानी मुद्रा पर पाबंदी एक साहसिक कदम है जो कालाधन तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगा. यह हमारे समर्थन का हकदार है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट के उपयोग पर पाबंदी लगा दी.
इस कदम का मकसद कालाधन पर अंकुश लगाना, नकली मुद्रा को प्रचलन से बाहर करना तथा आतंकवादियों को मिलने वाली सहायता पर लगाम लगाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.