‘मिस्त्री टाटा समूह के रग-रग से वाकिफ”
नयी दिल्ली : टाटा समूह के चेयरमैन पद से बर्खास्त साइरस मिस्त्री टाटा समूह के रग-रग से वाकिफ हैं और वह उसकी तमाम बातों को जानते हैं. यह बात मिस्त्री के करीबी सहयोगी और अब खत्म कर दी गयी समूह कार्यकारी परिषद के सदस्य निर्मलय कुमार ने आज कही. मिस्त्री को 24 अक्तूबर को टाटा […]
नयी दिल्ली : टाटा समूह के चेयरमैन पद से बर्खास्त साइरस मिस्त्री टाटा समूह के रग-रग से वाकिफ हैं और वह उसकी तमाम बातों को जानते हैं. यह बात मिस्त्री के करीबी सहयोगी और अब खत्म कर दी गयी समूह कार्यकारी परिषद के सदस्य निर्मलय कुमार ने आज कही.
मिस्त्री को 24 अक्तूबर को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाये जाने के कुछ ही घंटे बाद कुमार को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने सीएनबीसी टीवी 18 कहा, ‘‘पिछले तीन साल में साइरस मिस्त्री को जितना मैने जाना है, उनका चरित्र निष्कलंक हैं जिसका मतलब है कि वह ऐस कुछ नहीं करेंगे जो गलत है. उन्होंने अपने अंदर कुछ नहीं छिपाया. लेकिन वह टाटा समूह के रग-रग से वाकिफ हैं.” टाटा केमिकल्स के निदेशक पद छोड़ने वाले कुमार ने यह भी कहा कि लड़ाई अभी शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि मिस्त्री से बिना कोई स्पष्टीकरण मांगे और उचित प्रक्रिया अपनाये पद से हटा दिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.