बैंकों ने 31 दिसंबर तक सभी डेबिट कार्ड पर ‘मर्चेंट डिस्काउंट रेट” में छूट की घोषणा की

मुंबई : आइसीआइसीआइ बैंक तथा एचडीएफसी बैंक समेत प्रमुख बैंकों ने डेबिट कार्ड से होने वाले सौदों पर ‘मर्चेंट डिस्काउंट रेट’ :एमडीआर: में 31 दिसंबर तक छूट की घोषणा की है. इसका मकसद ग्राहकों द्वारा भुगतान को सुगम बनाना है. निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक ने आइसीआइसीआइ मर्चेंट सर्विसेज (आइएमएसएल) द्वारा सभी मर्चेंट सेवाओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 10:47 PM

मुंबई : आइसीआइसीआइ बैंक तथा एचडीएफसी बैंक समेत प्रमुख बैंकों ने डेबिट कार्ड से होने वाले सौदों पर ‘मर्चेंट डिस्काउंट रेट’ :एमडीआर: में 31 दिसंबर तक छूट की घोषणा की है. इसका मकसद ग्राहकों द्वारा भुगतान को सुगम बनाना है. निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक ने आइसीआइसीआइ मर्चेंट सर्विसेज (आइएमएसएल) द्वारा सभी मर्चेंट सेवाओं पर डेबिट कार्ड से सौदों पर लगने वाले एमडीआर में छूट की घोषणा की है. यह छूट 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी.

मौजूदा नियमन के तहत दो प्रतिशत एमडीआर की अनुमति है जिसे इलेक्ट्रानिक रुप से सौदों के रास्ते में बाधा समझा जाता है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, यूको बैंक ने भी इस प्रकार की छूट की घोषणा की है. एसबीआइ ने पिछले सप्ताह रुपे कार्ड पर एमडीआर से छूट की घोषणा की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version