सेंसेक्‍स में फिर गिरावट, 192 अंक टूटकर 26000 के नीचे, निफ्टी 7,966 पर

मुंबई : दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद आज फिर सेंसेक्‍स में गिरावट देखने को मिली. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज दिनभर के कारोबार के बाद 192 अंक टूटकर 26000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर से नीचे आ गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 25,860 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 10:32 AM

मुंबई : दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद आज फिर सेंसेक्‍स में गिरावट देखने को मिली. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज दिनभर के कारोबार के बाद 192 अंक टूटकर 26000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर से नीचे आ गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 25,860 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 67 अंक गिरकर 7,966 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी बिकवाली दबाव देखने को मिली. दोनों शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

पिछले दो सत्रों के कारोबार में लगातार चढ़ने के बाद आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 146 अंक गिर गया. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 8000 के स्तर से नीचे आ गया. इसके पीछे मुख्य वजह नवंबर माह के डेरीवेटिवों की समाप्ति को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपनी भागीदारी को कमजोर करना रही.

ब्रोकरों के अनुसार इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढोत्तरी की संभावना की वजह से एशियाई बाजारों के कमजोर रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी रहने से भी बाजार में धीमा रुख देखा गया. सेंसेक्स 145.97 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 25905.84 अंक पर खुला है.

पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 286.67 अंक की बढोत्तरी हुई थी. सेंसेक्स में गिरावट की प्रमुख वजह ऑटो, बिजली, बैंकिंग, टिकाउ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान और रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान की कंपनियों के शेयरों में गिरावट होना है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.35 अंक यानी 0.73 प्रतिशत नीचे आकर 7973.95 अंक पर खुला.

Next Article

Exit mobile version