सेंसेक्स 1.72 फीसदी मजबूत, निफ्टी 8000 के पार

मुंबई : शेयर बाजारों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 441.85 अंकों यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 26302.02 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में 146.15 फीसदी 8111.65 अंक पर पहुंच गया. यह अपने मनोवैज्ञानिक स्तर 8000 के स्तर को पार करने में सफलता हासिल की. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 9:19 AM

मुंबई : शेयर बाजारों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 441.85 अंकों यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 26302.02 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में 146.15 फीसदी 8111.65 अंक पर पहुंच गया. यह अपने मनोवैज्ञानिक स्तर 8000 के स्तर को पार करने में सफलता हासिल की. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आयी है.

इसके साथ ही धातु, आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 18300 के ऊपर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.75 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. हालांकि, ऑटो शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 25920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 7992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अरविंदो फार्मा, भारती एयरटेल और हीरो मोटो 2.4-0.8 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, मारुति सुजुकी, एसीसी, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी 0.9-0.4 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version