मुंबई: ब्लैकबेरी ने अपने लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन बीबीएम का नया संस्करण पेश किया है. इससे एंड्रायड और आईफोन उपभोक्ताओं को मुफ्त वॉयस काल अन्य बीबीएम संपर्कों पर करने की अनुमति होगी.ब्लैकबेरी ने बयान में कहा कि एंड्रायड और आईफोन पर बीबीएम उपभोक्ता बीबीएम संपर्कों पर मुफ्त वायस कॉल कर सकेंगे. साथ ही प्रसारण सेवा बीबीएम चैनलों तक उनकी पहुंच होगी. ब्लैकबेरी हैंडसेट उपभोक्ताओं के लिये मुफ्त वॉयस काल की विशेषता पहले से उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.