26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के बाद पहली बार सेंसेक्स 456.17 अंक मजबूत, निफ्टी 8100 के पार

मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार लिवाली की वजह से देश में नोटबंदी के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 450 से अधिक अंक की मजबूती पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 25953.24 अंक के साथ खुला और कारोबार के अंत में यह 456.17 अंक चढ़कर 26316.34 […]

मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार लिवाली की वजह से देश में नोटबंदी के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 450 से अधिक अंक की मजबूती पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 25953.24 अंक के साथ खुला और कारोबार के अंत में यह 456.17 अंक चढ़कर 26316.34 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 148.80 अंक चढकर 8,114.30 अंक पर बंद हुआ. सात नवंबर को सेंसेक्स 27591.14 अंक पर बंद हुआ था.

खास बात यह रही कि शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार कारोबार देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 12183 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ 12028 के स्तर पर बंद हुआ है.

आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बैंक निफ्टी 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 18500 के ऊपर जाकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ. निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 4.75 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.75 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.7 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 456.17 अंक यानी 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 26316 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 149 अंक यानी 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ 8114 के स्तर पर बंद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें