नकदी की दिक्कत तीन महीने तक रहेगी: पनगढिया

मुंबई: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने आज स्वीकार किया कि सरकार के नोटबंदी के कदम से देश में आर्थिक गतिविधियां व वृद्धि दर प्रभावित होगी क्योंकि प्रणाली में नकदी की कमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रणाली में नकदी यानी पूंजी तरलता की कमी तीन महीने तक बनी रह सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 10:47 PM

मुंबई: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने आज स्वीकार किया कि सरकार के नोटबंदी के कदम से देश में आर्थिक गतिविधियां व वृद्धि दर प्रभावित होगी क्योंकि प्रणाली में नकदी की कमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रणाली में नकदी यानी पूंजी तरलता की कमी तीन महीने तक बनी रह सकती है.

पनगढिया ने यहां एशिया सोसायटी के एक कार्यक्रम में यह बात कही.उन्होंने कहा,‘ फौरी तौर पर, नकदी की कमी होगी। इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर पडेगा और यह हो रहा है. समस्या धीरे धीरे सुलझाई जा रही है, प्रणाली में नकदी डाली जा रही है और जिस गति से हम यह काम कर रहे हैं उसके मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा एक तिमाही तक कमी रह सकती है. ‘ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रणाली में नकदी की स्थिति अब एक पखवाडे पहले की तुलना में काफी बेहतर है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version