नोटबंदी तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक : टाटा

नयी दिल्ली : नोटबंदी से प्रभावित गरीबों के लिए विशेष राहत कदमों का आह्वान करने के बाद प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने आज सरकार के नोटबंदी के कदम को तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक बताया जिससे कालेधन का मुकाबला करने में मदद मिलेगी.टाटा ने ट्वीटर पर लिखा है कि सरकार के नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 6:08 PM

नयी दिल्ली : नोटबंदी से प्रभावित गरीबों के लिए विशेष राहत कदमों का आह्वान करने के बाद प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने आज सरकार के नोटबंदी के कदम को तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक बताया जिससे कालेधन का मुकाबला करने में मदद मिलेगी.टाटा ने ट्वीटर पर लिखा है कि सरकार के नोटबंदी के नोटबंदी के साहसिक क्रियान्वयन को देश के समर्थन की जरुरत है.

उन्होंने लिखा है, ‘नोटबंदी भारत के इतिहास में किये गये तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक है.’ दो अन्य प्रमुख आर्थिक सुधारों में लाइसेंसराज का खात्मा व जीएसटी है.उल्लेखनीय है कि रतन टाटा टाटा समूह के नियंतण्रा को लेकर साइरस मिस्त्री के साथ लडाई लड रहे हैं.

टाटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में मोबाइल व डिजिटल भुगतान पर जोर दिया है. इससे भी हमारी अर्थव्यवस्था को नकदी-चालित अर्थव्यवस्था से नकदीविहीन अर्थव्यवस्था में बदलने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने लिखा है, ‘कालेधन से मुकाबला करने व इससे लडने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को देश भर के समान सोच वाले लोगों का समर्थन व सहयोग मिलना चाहिए. ‘
टाटा ने कहा है कि भारत में चल रही कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था से कर चोरी, मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार को बढावा मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का बडा कार्यक्रम शुरु कर कालेधन की अर्थव्यवस्था के खिलाफ लडाई छेडने का काफी बडा साहस दिखाया है.’ प्रसिद्व उद्योगपति टाटा ने इससे पहले सप्ताह के दौरान सरकार से नोटबंदी के बाद गरीबों को हो रही तकलीफ को देखते हुये विशेष राहत उपाय करने का आग्रह किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version