Loading election data...

नोटबंदी के बाद डाकघरों में जमा हुए 32,631 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : सरकार द्वारा 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद देशभर में करीब 1.55 लाख डाकघरों में 32,631 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है. डाक विभाग के सचिव बी वी सुधाकर ने कहा कि इस दौरान डाकघरों ने 3,680 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले हैं. उन्‍होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 5:07 PM

नयी दिल्ली : सरकार द्वारा 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद देशभर में करीब 1.55 लाख डाकघरों में 32,631 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है. डाक विभाग के सचिव बी वी सुधाकर ने कहा कि इस दौरान डाकघरों ने 3,680 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले हैं. उन्‍होंने बताया कि 10 नवंबर से 24 नवंबर के दौरान हमने 3,680 करोड़ रुपये मूल्य के 578 लाख नोट बदले हैं. वहीं इस दौरान 43.48 लाख 500 और 1,000 के नोट जमा किये गये. इनका मूल्य 32,631 करोड़ रुपये बैठता है.

सुधाकर ने कहा कि कुल 1.55 लाख डाकघर इस पूरी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इनमें से 1.30 लाख डाकघर ग्रामीण इलाकों में तथा 25,000 शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में हैं. सुधाकर ने बताया कि इसी अवधि में डाकघरों से 3,583 करोड़ रुपये की राशि निकाली गयी. यह पूछे जाने पर कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में कितने नोट बदले गये और कितने जमा हुए,

सुधाकर ने कहा कि 88 प्रतिशत डाकघर ग्रामीण इलाकों में हैं. इस लिहाज से ज्यादातर लेनदेन ग्रामीण इलाकों में हुआ है. उन्‍होंने कहा कि विभाग ने इस बात की विशेष व्यवस्था की है कि नकदी ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में पहुंच सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version