नोटबंदी से भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा”

वाशिंगटन : भारत में नोटबंदी से कालाधन पर अंकुश लगेगा और देश डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा. लेकिन नकद रहित प्रणाली की ओर बढने में थोड़ा समय लगेगा. एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी उद्यमी ने यह बात कही.उद्यम पूंजीपति और टीआईई सिलिकॉन वैली के अध्यक्ष वेंकटेश शुक्ल ने कहा, ‘‘यह कालधन के खिलाफ और डिजिटल अर्थव्यवस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 7:03 PM


वाशिंगटन :
भारत में नोटबंदी से कालाधन पर अंकुश लगेगा और देश डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा. लेकिन नकद रहित प्रणाली की ओर बढने में थोड़ा समय लगेगा. एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी उद्यमी ने यह बात कही.उद्यम पूंजीपति और टीआईई सिलिकॉन वैली के अध्यक्ष वेंकटेश शुक्ल ने कहा, ‘‘यह कालधन के खिलाफ और डिजिटल अर्थव्यवस्था की तरफ एक बडा कदम है. इसके लिये आधार, जनधन योजना तथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये आधारशिला पहले ही रखी जा चुकी है.” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि इससे भारत बहुत जल्दी नकद रहित अर्थव्यवस्था नहीं बन सकता.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों को इतनी मुश्किलें हो रही हैं. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि यह सही दिशा में उठा गया कदम है.” शुक्ल ने कहा कि जितनी जल्दी अर्थव्यवस्था डिजिटल अर्थव्यवस्था बनती है, बर्बादी कम होगी, उत्पादकता बढेगा तथा कालधन पर अंकुश लगेगा. एक सवाल के जवाब में यह नकदी रहित अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम है लेकिन इसमें थोडा समय लगेगा. लेकिन इसके लिये बुनियादी ढांचा पहले से है.उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय-अमेरिका उद्यमी सरकार के इस कदम से काफी प्रभावित हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version