गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी संभला
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स ने जहां 48 अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर खुला. अगले कुछ मिनटों में यह गिरावट बढ़ी और सेंसेक्स 125 अंक तक नीचे चला गया. हालांकि बाद में दोनों सूचकांक संभले. खबर […]
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स ने जहां 48 अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर खुला. अगले कुछ मिनटों में यह गिरावट बढ़ी और सेंसेक्स 125 अंक तक नीचे चला गया. हालांकि बाद में दोनों सूचकांक संभले. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स आठ अंक चढ़ कर 26324 अंक पर कारोबार कर रहा था.
आज भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग इंडेक्स कमजोर नजर आ रहे हैं. छोटे बैंकों के शेयरों में अधिक गिरावट है. बीएसइ पर सभी सूचकांक हरे निशान पर आ चुके हैं.
आज शराब कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर भी संभलते दिख रहे हैं. एनएसइ पर आज एशियन पैंट, सिप्ला, बीपीसीएल, जी लिमिटेड टॉप गेनर बने हैं, जबकि निफ्टी पर बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक बैंक, एसबीआइ, अाइसीआइसीआइ, यश बैंक लाल निशान पर हैं. ये सभी बैंक शेयर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.