8th Pay Commission: लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता के साथ-साथ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय और राज्यों के सरकारी कर्मचारी सालों से वेतन बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी होने के बाद ही राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि संभव है. केंद्रीय कर्मचारी पिछले कई सालों से वेतन बढ़ोतरी के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं. अब चालू कैलेंडर साल 8वें वेतन आयोग के गठन का साल चल रहा है. 7वें वेतन आयोग के गठन की समयसीमा समाप्त होने वाली है. आइए, जानते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर क्या करने जा रही है और उनका वेतन कब बढ़ेगा.
कब लागू हुई थी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए सरकार ने साल 2014 को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया था. हालांकि, 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना यह जा रहा है कि किसी भी वेतन आयोग की समयसीमा 10 साल होती है. इस लिहाज से साल 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए 8वें वेतन आयोग का गठन हो जाना चाहिए था. हालांकि, उम्मीद यह जाहिर की जा रही है कि 7वें वेतन आयोग की समयसीमा समाप्त होने से पहले सरकार 8वें वेतन आयोग का गठन कर देगी. वेतन आयोग की सिफारिश पर सरकार कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और रिटायरमेंट के समय पेंशन का निर्धारण करती है. इसके साथ ही, राज्यों में भी केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के आधार पर राज्य कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है.
साल-डेढ़ साल में रिपोर्ट तैयार करता है वेतन आयोग
सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के लिए जब कोई वेतन आयोग सिफारिश करता है, तो उसे इसकी रिपोर्ट तैयार करने में कम से कम एक साल से लेकर डेढ़ साल तक का समय लगता है. वेतन आयोग कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के साथ-साथ भत्ते और पेंशन निर्धारण के लिए मैट्रिक्स का इस्तेमाल करते समय देश की आर्थिक स्थिति और सरकारी खजाने का भी खयाल रखता है. अपनी रिपोर्ट में आयोग सरकार को पहले ही यह बता देता है कि अगर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की जाती है, तो सरकारी खजाने पर कितना बोझ बढ़ेगा. 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन संशोधन के बारे में कर्मचारी यूनियनों ने 3.68 का फिटमेंट फैक्टर मांगा था, लेकिन उस समय सरकार ने फिटमेंट फैक्टर 2.57 पर समझौता किया.
इसे भी पढ़ें: सरकार की महारत्न कंपनी लाने जा रही आईपीओ, सौर और पवन ऊर्जा में दमदार पकड़
8वें वेतन आयोग का गठन कब करेगी सरकार
हालांकि, सरकार ने अभी तक 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है. संसद के बीते कई सत्रों में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों की ओर से पिछले दो-तीन सालों में कई बार सवाल पूछे गए हैं, लेकिन उसके जवाब में सरकार ने हमेशा यही कहा है कि अभी इस प्रकार की कोई योजना नहीं है. लेकिन, वर्तमान राजनीतिक और चुनावी परिप्रेक्ष्य में यह उम्मीद की जा रही है कि इस समय देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. ऐसी स्थिति में संभावना यह जाहिर की जा रही है कि सरकारी दिवाली 2024 तक संभवत: 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान कर सकती है और 2026 तक केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: SEBI: माधबी पुरी बुच के बचाव में उतरा सेबी, आरटीआई का जवाब देने से किया इनकार