13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइसजेट के 90 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे बोइंग-737 मैक्स विमान, जानें DGCA ने क्यों उठाया ये कदम

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने स्पाइसजेट के 90 पायलट्स को बोईंग 737 मैक्स उड़ाने के लिए अयोग्य करार दे दिया है. इन पायलटों को अब दुबारा ट्रेनिंग लेनी होगी. बता दें, डीजीसीए ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों का पता चलने के बाद इन पायलटों को बोईंग उड़ाने पर रोक लगाई है.

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) के 90 पायलट्स (90 Pilots) को बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) उड़ाने के लिए अयोग्य करार दे दिया है. इन पायलटों को अब दोबारा ट्रेनिंग लेनी होगी. बता दें, डीजीसीए (DGCA) ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों का पता चलने के बाद इन पायलटों को बोइंग उड़ाने पर रोक लगाई है. सभी को दोबारा प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया.

पायलटों को लेनी होगी फिर से ट्रेनिंग: डीजीसीए के चीफ अरुण कुमार ने इस बारे में कहा है कि, फिलहाल के लिए 90 पायलट्स को मैक्स की उड़ान से रोक दिया गया है. इन पायलटों को अब विमान उड़ाने की ट्रेनिंग को फिर से सफलतापूर्वक पूरा करना होगा. इसके अलावा अरुण कुमार ने कहा अगर इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्पाइसजेट ने कही ये बात: वहीं, इस मामले पर डीजीसीए (DGCA) के कार्रवाई की जानकारी देते हुए स्पाइसजेट (SpiceJet) की ओर से बयान आया है कि, ‘डीजीसीए ने 90 पायलटों के प्रशिक्षण प्रोफाइल की जांच के बाद उन्हें बोइंग 737 मैक्स उड़ाने पर रोक लगा दिया है. अब ये पायलट फिर से ट्रेनिंग से लेंगे.

प्रभावित नहीं होंगे उड़ान: इधर, स्पाइस जेट ने ये भी कहा है कि 90 पायलटों के फिर से ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद भी उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी. स्पाइसजेट ने कहा है कि, अभी कंपनी बोइंग 737 मैक्स के 11 विमानों को संचालित कर रही. कंपनी ने कहा कि बोइंग मैक्स उड़ाने के लिए 650 प्रशिक्षित पायलटों में से अभी 560 उपलब्ध हैं.

Also Read: बैलेंस भी कट गया और ATM से नहीं निकली रकम, जानिए ऐसे में क्या करना है आपको

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें