माइक्रोमैक्स ने लांच की फनबुक पी 280
माइक्रोमैक्स ने अपनी नयी टैबलेट फनबुक पी 280 लांच की है. इस एंट्री लेवल टैब में 7 इंच की 5 पॉइंट कपैसटिव टच स्क्रीन है. एक गीगा हट्र्ज कॉर्टेक्स ए 8 प्रोसेसर से लैस इस टैब में 2400 मिली ऐंपियर की बैटरी है. एंड्रॉयड जेलीबीन 4.2.2 पर ऑपरेट करने वाला यह टैब कई प्री लोडेड […]
माइक्रोमैक्स ने अपनी नयी टैबलेट फनबुक पी 280 लांच की है. इस एंट्री लेवल टैब में 7 इंच की 5 पॉइंट कपैसटिव टच स्क्रीन है. एक गीगा हट्र्ज कॉर्टेक्स ए 8 प्रोसेसर से लैस इस टैब में 2400 मिली ऐंपियर की बैटरी है. एंड्रॉयड जेलीबीन 4.2.2 पर ऑपरेट करने वाला यह टैब कई प्री लोडेड फीचर्स से लैस है जिनमें किंगसॉफ्ट ऑफिस सुइट शामिल है. 512 एमबी रैम और 32 जी तक एक्सपैंडेबल मेमरी के साथ इसमें 3जी के लिए डोंगल और वाई-फाई कनेक्टिविटी का का स्पेशल फीचर भी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.