शेयर बाजार की अच्छी आेपनिंग, शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा

मंगलवार : मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स ने आज 65 अंक तो निफ्टी ने आठ अंक की बढ़त के साथ शुुरुआत की. आज बाजार में मिडकैप शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उसमें लोगोंकी खरीदारी का रुख दिख रहा है. बैंकिंग शेयर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 9:42 AM

मंगलवार : मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स ने आज 65 अंक तो निफ्टी ने आठ अंक की बढ़त के साथ शुुरुआत की. आज बाजार में मिडकैप शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उसमें लोगोंकी खरीदारी का रुख दिख रहा है.

बैंकिंग शेयर भी आज संभलते नजर आ रहे हैं. सुबह साढ़े नौ बजे तक सेंसेक्स 124 अंक उछलकर 26474 अंक पर पहुंच गया. बीएसइ में आज स्मॉल कैप सूचकांक सबसे मजबूत नजर आ रहे हैं, उसके बाद मिडकैप सूचकांक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये दोनों सूचकांक क्रमश: एक प्रतिशत व पौने प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.

वहीं, 9.35 बजे के करीब निफ्टी 38 अंक उछलकर 8165 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में आज आयशर मोटर्स, आइडिया, कोल इंडिया, भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड व एचडीएफसी सबसे शानादार प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके शेयर चार प्रतिशत से दो प्रतिशत तक चढ़े हैं. वहीं, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल लिमिटेड, 0.80 प्रतिशत से 0.40 प्रतिशत तक चढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version