हर मिनट 1000 ग्राहक जुड़ रहे हैं जियो से, वायस व रोमिंग सेवाएं हमेशा रहेंगी फ्री

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के नेट पैक का फायदा हर कोई उठा रहा है. यहीं कारण है कि कंपनी ने 83 दिन में ही पांच करोड ग्राहक बना लिये हैं. कंपनी ने परिचालन के पहले 83 दिन में ही पांच करोड ग्राहक बनाकर कीर्तिमान बना लिया है. कंपनी ने हर मिनट 1000 व दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:53 PM

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के नेट पैक का फायदा हर कोई उठा रहा है. यहीं कारण है कि कंपनी ने 83 दिन में ही पांच करोड ग्राहक बना लिये हैं. कंपनी ने परिचालन के पहले 83 दिन में ही पांच करोड ग्राहक बनाकर कीर्तिमान बना लिया है. कंपनी ने हर मिनट 1000 व दिन लगभग छह लाख ग्राहक जोडे हैं.

सूत्रों के अनुसार इस उपलब्धि के साथ ही रिलायंस जियो दुनिया अपनी तरह की सबसे तेजी से बढने वाली कंपनी बन गई है. एयरटेल को इस मुकाम पर पहुंचने में 12 साल और वोडाफोन को तथा आइडिया को 13 साल लग गए थे. भारती एयरटेल के इस समय 26.29 करोड से अधिक तथा वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर के क्रमश 29 करोड और 18 करोड से अधिक ग्राहक हैं.

उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्टरीज की कंपनी रिलायंस जियो ने लगभग तीन महीने पहले पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की शुरआत की औपचारिक घोषणा की थी. कंपनी के पास पूरे देश में 4जी सेवाएं देने का लाइसेंस है. सूत्रों के अनुसार सितंबर के आखिर तक जियो के 1.6 करोड ग्राहक थे लेकिन अक्तूबर व नंबर में यह संख्या तेजी से बढी और फिलहाल पांच करोड को लांघ गई है.

इस उद्योग के सूत्रों का कहना है कि रिलायंस जियो सबसे बडी ब्राडबैंड कंपनी के रुप में उबरी है. उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने अपनी सेवाओं की शुरआत के साथ ही भारतीय दूरसंचार उद्योग में एक नया विवाद खडा कर दिया. तीन दिसंबर 2016 तक जियो का कनेक्शन लेने पर इसकी सारी डेटा सेवाएं 31 दिसंबर 2106 तक नि:शुल्क हैं. जनवरी 2017 से कंपनी बिलिंग शुरु करेगी जिसमें कभी कभार डेटा उपयोक्ताओं के लिए दर 19 रुपये प्रति दिन वह कम डटा वाले उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम दर 149 रुपये मासिक रहेगी. जियो ने कहा है कि उसकी वायस व रोमिंग सेवाएं हमेशा नि:शुल्क होंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version