पेट्रोल 13 पैसे महंगा और डीजल 12 पैसे सस्ता
नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में आज 13 पैसे की वृद्धि की गयी जबकि डीजल के भाव में 12 पैसे की कटौती की गयी है. वैश्विक बाजारों में कीमतों की प्रवृत्ति के अनुसार ईंधन के दाम में बदलाव किये गये हैं.इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) द्वारा दरों में संशोधन में राज्यों के शुल्क (वैट) शामिल […]
नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में आज 13 पैसे की वृद्धि की गयी जबकि डीजल के भाव में 12 पैसे की कटौती की गयी है. वैश्विक बाजारों में कीमतों की प्रवृत्ति के अनुसार ईंधन के दाम में बदलाव किये गये हैं.इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) द्वारा दरों में संशोधन में राज्यों के शुल्क (वैट) शामिल नहीं है और इसको देखते हुए वास्तविक बढ़ोतरी अधिक होगी.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज मध्यरात्रि से 66.10 रुपये प्रति लीटर होगी जो मौजूदा 65.93 रुपये लीटर से 17 पैसा अधिक है. इसी प्रकार, डीजल की लागत प्रति लीटर 54.57 रुपये होगी जो मौजूदा भाव 54.71 रुपये से 14 पैसा कम है.
#FLASH: Petrol price increased by Rs. 0.13/litre, diesel price decreased by Rs. 0.12/litre with effect from midnight of 30th Nov/1st Dec
— ANI (@ANI) November 30, 2016
इससे पहले, 16 नवंबर को पेट्रोल के दाम में 1.46 रुपये लीटर तथा डीजल 1.53 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी. आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा कीमत तथा रुपया-डालर विनिमय दर को देखते हुए पेट्रोल के दाम में वृद्धि तथा डीजल के भाव में कमी जरुरी हो गया था….’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.