माइक्रोसाफ्ट के सौदे पर कर मामले का नहीं होगा असर:नोकिया
नयी दिल्ली:फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता कंपनी नोकिया ने कहा है कि भारत में 21,153 करोड़ रुपये की कर देनदारी को लेकर घटित घटनाक्रमों का माइक्रोसाफ्ट के साथ सौदे को पूरा करने पर कोई असर पड़ने की आशंका नहीं है. पिछले साल सितंबर में अमेरिका स्थित साफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसाफ्ट ने घोषणा की थी कि वह […]
नयी दिल्ली:फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता कंपनी नोकिया ने कहा है कि भारत में 21,153 करोड़ रुपये की कर देनदारी को लेकर घटित घटनाक्रमों का माइक्रोसाफ्ट के साथ सौदे को पूरा करने पर कोई असर पड़ने की आशंका नहीं है. पिछले साल सितंबर में अमेरिका स्थित साफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसाफ्ट ने घोषणा की थी कि वह 7.2 अरब डॉलर में नोकिया के करीब सभी डिवाइस एवं सेवा कारोबार का अधिग्रहण करेगी.
नोकिया ने शुक्रवार रात जारी एक बयान में कहा, ‘नोकिया इस बात पर जोर देना चाहेगी कि कर संबंधित कार्यवाही को लेकर भारत में हाल ही में घटित घटनाक्रमों का माइक्रोसाफ्ट के साथ सौदा पूरा करने पर कोई असर पड़ने के आसार नहीं हैं.’ कंपनी ने आगे कहा, ‘यह सौदा 2014 की पहली तिमाही में पूरा होने की संभावना है, जो नियामकीय मंजूरियों आदि पर निर्भर करेगा.’ इस सप्ताह की शुरुआत में नोकिया के चेयरमैन व अंतरिम सीइओ रिस्टो सिलास्मा ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि यदि कर मुद्दे का समाधान नहीं निकलता है, तो चेन्नई संयंत्र को बंद करना पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.