मुंबई : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की, हालांकि अगले कुछ सेकेंड में उस पर दबाव आता दिखा, लेकिन फिर बाजार ने बढ़त बना ली. सेंसेक्स ने 107 अंक की बढ़त के साथ तो निफ्टी आठ अंक की बढ़त पर खुला. आज बैंक निफ्टी का प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है. बैंक निफ्टी ने 50 अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की.
हालांकि आज ऑयल एवं गैस सेक्टर व फार्मा शेयर अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. ओपेक में उत्पादन में कटौती पर सहमति बनने के कारण ऑयल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इन पर निर्भर विभिन्न पेंट शेयरों में दबाव दिख रहा है.
9.22बजेसुबह सेंसेक्स 72 अंक की बढ़त के साथ 26725 अंक पर औरनिफ्टी10 अंक की बढ़त के साथ 8234 अंक पर कारोबार कर रहाथा.निफ्टीपर आज गेल,ओएनजीसी, रिलायंस, इन्फ्राटेल, टाटा पॉवर टाॅपगैनरबने.वहीं,टाटा मोटर्स, टाटामोटर डीवीआर, बीपीसीएल, टैक महिंद्रा व आइडिया टॉप लूजर बने हैं. बाजार में आज ऑयल एंड गैस सेक्टर से लीडरशिप आती दिख रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.