आठ साल में पहली बार ओपेक देश कच्चा तेल उत्पादन में कटौती पर राजी, इंडोनेशिया हुआ बाहर

वियना : तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के सदस्य देशों ने बुधवार को यहां उत्पादनमें कटौती पर विचार-विमर्श किया और कटौती पर राजी हुए. इससे प्रमुख बाजारों में तेल कीमतों मेें तेजी देखने को मिली. ओपेक आठ साल में पहली बार उत्पादन में कटौती पर विचार कर रहा है और उस पर लगभग सहमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 9:57 AM

वियना : तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के सदस्य देशों ने बुधवार को यहां उत्पादनमें कटौती पर विचार-विमर्श किया और कटौती पर राजी हुए. इससे प्रमुख बाजारों में तेल कीमतों मेें तेजी देखने को मिली. ओपेक आठ साल में पहली बार उत्पादन में कटौती पर विचार कर रहा है और उस पर लगभग सहमति बन गयी है.

2008 के बाद पहली बार ओपेक कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करेगा. ओपेक में क्रूड उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती पर सहमति बनी है. ओपेक देशों के लिए कच्चे तेल उत्पादन की नयी सीमा करीब 3.25 लाख करोड़ बैरल तय की गयी है.

सऊदी अरब के लिए क्रूड उत्पादन की सीमा कम कर एक करोड़ बैरल कर दी गयी है, वहीं ईरान के लिए इसे 37 लाख 97 हजार बैरल किया गया है. जबकि इंडोनेशिया ओपेक से बाहर हो गया है. इस कारण उसके हिस्से का कोटा दूसरे देशों में बांटा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version