#JioOffer : रिलायंस जियो की ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर” पेशकश पर ट्राई की नजर
मुंबई : मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो ग्राहकों को नये साल पर बड़ा तौहफा दिया है. अंबानी ने आज अपने ग्राहकों के लिए जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर लांच किया. इसके साथ ही उन्होंने कई ऑफरों की घोषणा की. अंबानी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए जियो की फ्री कॉलिंग और फ्री डाटा की […]
मुंबई : मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो ग्राहकों को नये साल पर बड़ा तौहफा दिया है. अंबानी ने आज अपने ग्राहकों के लिए जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर लांच किया. इसके साथ ही उन्होंने कई ऑफरों की घोषणा की. अंबानी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए जियो की फ्री कॉलिंग और फ्री डाटा की अवधी बढ़ाकर अब 31 मार्च तक कर दिया है. इधर रिलायंस जियो की ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर’ पेशकश पर ट्राई की नजर बनी हुई है. ट्राई ने कहा, हम इसे दखेंगे और उचित समय पर अपनी राय देंगे.
कंपनी ने पांच सितंबर को अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी तक से ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और फ्री 4 जी अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिल रहा है. लेकिन इससे पहले ही घोषणा के अनुसार जियो की फ्री सर्विस इसी महीने खत्म हो रही थी.
आइये जानते हैं अंबानी की कुछ खास बड़ी घोषणाओं को.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.