कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 141.91 और निफ्टी 44.80 अंक गिरा

मुंबई : शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.91 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी 44.80 अंक गिरकर 8,146.00 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत 26,437.37 अंकों के साथ हुई. बाजार में लिवाली बढ़ने से महज आधे घंटे के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 9:28 AM

मुंबई : शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.91 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी 44.80 अंक गिरकर 8,146.00 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत 26,437.37 अंकों के साथ हुई. बाजार में लिवाली बढ़ने से महज आधे घंटे के अंदर में इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया. वहीं कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 44.80 अंक गिर गया.

बाजार सूत्रों का कहना है कि घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक की ओर से नियमों को सख्त किये जाने और विदेशी बाजारों के प्रभाव से शेयर बाजार में लिवाली का दौर शुरू हो गया है. इस कारण बाजारमें गिरावट आ गयी. सूत्रों का कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा लिवाली की वजह से शेयरों में गिरावट का रुख बना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version