रिजर्व बैंक सात दिसंबर को करेगा मौद्रिक समीक्षा, क्या घटेगी आपकी इएमआइ?

नयीदिल्ली : रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि के नीचे जाने के जोखिम की आशंका के मद्देनजर अगले सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. सिटीग्रुप ने एक रिपोर्ट यह बात कही. अगर रिजर्व बैंक ऐसा करेगा तो आपकी इएमआइ घट सकती है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार चालू वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:39 PM

नयीदिल्ली : रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि के नीचे जाने के जोखिम की आशंका के मद्देनजर अगले सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. सिटीग्रुप ने एक रिपोर्ट यह बात कही. अगर रिजर्व बैंक ऐसा करेगा तो आपकी इएमआइ घट सकती है.

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत के नीचे जाने का जोखिम है. इसका कारण दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर का उम्मीद से कम रहना, नोटबंदी का विपरीत प्रभाव तथा निवेश में कमी है. सिटीग्रुप ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘‘जीडीपी में कमी तथा विशेषरूप से लगातार तीन तिमाही में निवेश में सतत गिरावट से दिसंबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है.’ रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने अक्तूबर में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर 6.25 प्रतिशत कर दिया था.

रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा सात दिसंबर को होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version