सेंसेक्स 118 अंक तो निफ्टी 41 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 26, 349 अंक पर तो निफ्टी 41 अंक की बढ़त के साथ 8128 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में एशियन बैंक, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लूपिन, यश बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. इनके शेयर […]
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 26, 349 अंक पर तो निफ्टी 41 अंक की बढ़त के साथ 8128 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में एशियन बैंक, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लूपिन, यश बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. इनके शेयर पौने चार से 3.12 प्रतिशत तक चढ़े. सेंसेक्स पर आज मिडकैप सूचकांक सबसे ज्यादा चढ़े. बाजार में आज टैक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, आइडिया व गेल टॉप लूजर बने. इनके शेयर ढाई से एक प्रतिशत एक प्रतिशत तक गिरे.
बाजार का सुबह का हाल
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स ने जहां 40 अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी आठ अंक की बढ़त पर खुला. हालांकि अगले कुछ क्षण में सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट आयी. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खराब स्वास्थ्य के कारण तमिलनाडु की कंपनियों के स्टॉक पर बाजार की नजर है.
आज बाजार में सन टीवी टॉप परफॉर्मर बना है. बाजार खुलते के साथ ही उसके शेयर में पांच प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा राज टीवी के शेयर में भी जबरदस्त उछाल आया है.
सुबह के नौ बज कर 27 मिनट पर सेंसेक्स मात्र छह अंक की बढ़त पर 26237 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि इस समय निफ्टी लगभग दस अंक की बढ़त के साथ 8096 अंक पर कारोबार कर रहा था. आज बाजार में एचडीएफसी टॉप लूजर बनी है और बाजार उसी के कारण दबाव में दिख रहा है. इसके अलावा डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक व एशियन बैंक टॉप लूजर बने हैं. इनके शेयर तीन से आधे प्रतिशत तक गिरे हैं. वहीं, अदानी पोर्ट, लूपिन, अरविंदो फार्मा, इन्फ्राटेल, हीरोमोटो कॉर्प टॉप परफाॅर्मर बने हैं. इनके शेयर पौने तीन से डेढ़ प्रतिशत तक चढ़े हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.