100 रुपये के नये करेंसी नोट जारी करेगा आरबीआई, पुराने भी चलेंगे

नयी दिल्‍ली : नोटबंदी के बाद देशभर में करेंसी के बढ़ते डिमांड को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नये नोट लाने की आज घोषणा की है. इससे पहले आरबीआई ने 20 और 50 के नये करेंसी नोट जारी करने की घोषणा किया था. आरबीआई के अनुसार नये 100 रुपये के नोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 8:43 PM

नयी दिल्‍ली : नोटबंदी के बाद देशभर में करेंसी के बढ़ते डिमांड को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नये नोट लाने की आज घोषणा की है. इससे पहले आरबीआई ने 20 और 50 के नये करेंसी नोट जारी करने की घोषणा किया था.

आरबीआई के अनुसार नये 100 रुपये के नोट 2005 सीरीज के ही नोट होंगे, फर्क बस इतना होगा कि उसमें नये गवर्नर उर्जित पटेल का हस्‍ताक्षर होगा. बाकी सारे फिचर्स पुराने नोट की ही तरह रहेंगे. हालांकि नोट में नंबर बढ़ते क्रम में दर्ज होंगे. इससे पहले आरबीआई ने 20 और 50 के नये नोट भी 2005 सीरीज के ही जारी करने की घोषणा किया था. हालांकि आरबीआई ने कहा था कि 20 के नये नोट में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर L लिखा होगा.

ज्ञात हो 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने की घोषणा के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 के नये नोट जारी किया. लेकिन देश में छोटे नोट की बढ़ती मांग को देखते हुए आरबीआई ने 100,50 और 20 के नये नोट जारी करने का फैसला लिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version