16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपका EMI नहीं होगा सस्‍ता, RBI ने ब्‍याज दरों में नहीं की कोई कटौती

नयी दिल्‍ली : छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो दिवसीय बैठक के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेट कट का ऐलान नहीं किया. रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा. माना जा रहा था कि नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए समिति मुख्य नीतिगत […]

नयी दिल्‍ली : छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो दिवसीय बैठक के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेट कट का ऐलान नहीं किया. रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा. माना जा रहा था कि नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए समिति मुख्य नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर को 6.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

रिजर्व बैंक ने 2016-17 की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत किया. रिजर्व बैंक ने कहा कि पुराने नोटों को हटाने से तीसरी तिमाही में मुद्रास्फीति में कुछ समय के लिए 0.10 से 0.15 प्रतिशत तक कमी आ सकती है. गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि मौद्रिक नीति का रुख नरम बना रहेगा.

उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी से खुदरा कारोबार, होटल, रेस्त्रां और परिवहन क्षेत्र में कुछ समय के लिए गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि इनमें ज्यादातर लेनदेन नकदी में होता है. मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने दरों में यथास्थिति बनाये रखने के पक्ष में मत दिया.

जनवरी 2015 के बाद से रिजर्व बैंक मुख्य नीतिगत दर में 1.75 प्रतिशत कटौती कर चुका है. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा है.इस कारण भी इस पर विशेष नजर थी. मालूम हो किसरकार ने गत आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की.

विशेषज्ञाें की उम्मीदें नहीं बनीं हकीकत

स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा था, ‘कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योकिं एमपीसी को अब फैसला करना है. हो सकता है 0.25 से 0.50 प्रतिशत तक कटौती हो, हर कोई इसकी उम्मीद कर रहा है लेकिन यदि कोई कटौती नहीं होती है तो यह बड़ा आश्चर्य होगा.’ केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राकेश शर्मा ने कहा था, मुद्रास्फीति में नरमी आने के साथ, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है.’

बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर घोष ने भी कहा कि रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है. अक्तूबर माह की मुद्रास्फीति नीचे आयीहै. नोटबंदी के कदम से भी नवंबर की मुद्रास्फीति और नीचे आने की उम्मीद है. इस बीच वित्तीय साख निर्धारक एजेंसी फिच ने एक रपट में कहा था कि मुद्रास्फीति की नरमी को देखते हुए भारत में मौद्रिक नीति और उदार बनाने की गुंजाइश है. मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे चल रही है.

फिच ने ‘2017 आउटलुक : एमर्जिंग एशिया सॉवेरेन्स’ ने लिखा है कि भारत की वृद्धि दर की संभावना मजबूत बनी हुई है. उसकी इस अनुमान का आधार बुनियादी ढाचे पर खर्च और सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी सुधार कार्यक्रमों का क्रियान्वयन है. अक्तूबर 2016 में खुदरा मुद्रास्फीति 4.2 प्रतिशत थी जबकि रिजर्व बैंक ने मार्च 2017 के लिए इसको चार प्रतिशत से दो प्रतिशत कम या अधिक के दायरे में सीमित रखने का लक्ष्य रखा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें