मुंबई :वैश्विक बाजारों के मजबूती संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखा गया है. सेंसेक्स 457 अंक चढ़कर 26,694 अंक पर बंद हुआ है. नोटबंदी के भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल था. बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, टाटा मोटर्स , अदानी पोर्ट व बजाज ऑटो को हुई वहीं निफ्टी के जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी है. उनमें एनटीपीसी, ऑरोफार्मा है. बैंकिंग सेक्टर में भी आज बढ़त दर्ज की गयी. गौरतलब है कि कल मौद्रिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. मौद्रिक समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बुधवार की गिरावट के बाद आज संभलकर खुला है. रिजर्व बैंक के रेट कट नहीं करने के फैसले के बाद बाजार की धारणा प्रभावित हुई. लेकिन बाद में संभलते हुए प्री ओपन सेशन में भारतीय बाजार संभल गये. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 313 अंक उछलकर 26,550 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 8,193 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर जहां 114 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं स्मॉलकैप में 117 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.
बुधवार को केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. इस फैसले से शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर विराम लग गया और सेंसेक्स 156 अंक की गिरावट के साथ 26,237 अंक पर बंद हुआ. साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से कम कर 7.1 प्रतिशत कर दिया.
तीस शेयरों वाला सूचकांक 155.89 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,236.87 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 26,540.83 से 26,164.82 अंक के दायरे में रहा. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 162.10 अंक मजबूत हुआ था. निफ्टी भी 41.10 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,102.05 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 8,077.50 से 8,190.45 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.