रेलवे ने नेशनल रेल प्लान की वेबसाइट लांच की
नयी दिल्ली: रेलवे ने नेशनल रेल प्लान (एनआरपी) तैयार करने के लिए सभी हिस्सेदारों के विचार जानने के उद्देश्य से आज एक वेबसाइट शुरू की.नेशनल रेल प्लान अगले साल के मध्य तक तैयार हो जाएगा.वेबसाइट शुरू करने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां कहा, ‘‘ रेलवे ने एक दृष्टिकोण पत्र तैयार किया है, […]
नयी दिल्ली: रेलवे ने नेशनल रेल प्लान (एनआरपी) तैयार करने के लिए सभी हिस्सेदारों के विचार जानने के उद्देश्य से आज एक वेबसाइट शुरू की.नेशनल रेल प्लान अगले साल के मध्य तक तैयार हो जाएगा.वेबसाइट शुरू करने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां कहा, ‘‘ रेलवे ने एक दृष्टिकोण पत्र तैयार किया है, लेकिन राष्ट्रीय रेल योजना कभी तैयार नहीं की.
सरकारी संगठन होने से रेलवे पर हमेशा से काफी दबाव रहा है. अगले 10-15 सालों के लिए एक ठोस योजना होनी चाहिए.’ सभी भागीदारों से सुझाव मांगते हुए उन्होंने मुख्यमंत्रियों, विभिन्न मंत्रालयों, कारोबारी मंडलों सहित सभी संबद्ध पक्षकारों से इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए अपनी राय उपलब्ध कराने को कहा.एनआरपी के तहत नए रेल गलियारों की पहचान और उनका विकास किया जाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.