अब रेल, मेट्रो, बस टिकट के लिये 500 रुपये के पुराने नोट 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे
नयी दिल्ली : रेलवे, मेट्रो तथा राज्य सडक परिवहन की बसों में टिकट खरीद के लिये पुराने 500 रुपये के नोट 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे. पहले इसके 15 दिसंबर तक चलने की घोषणा की गयी थी.वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर उपनगरीय और मेट्रो रेल सेवाओं, रेलवे टिकट काउंटर तथा सरकारी या पीएसयू […]
नयी दिल्ली : रेलवे, मेट्रो तथा राज्य सडक परिवहन की बसों में टिकट खरीद के लिये पुराने 500 रुपये के नोट 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे. पहले इसके 15 दिसंबर तक चलने की घोषणा की गयी थी.वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर उपनगरीय और मेट्रो रेल सेवाओं, रेलवे टिकट काउंटर तथा सरकारी या पीएसयू बसों के काउंटरों से टिकटों की खरीद के लिये पुराने 500 रुपये के नोटों पर 10 दिसंबर से रोक लगा दी है.
ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे की खान-पान सेवा के भुगतान के लिये पुराने 500 रुपये के नोट नहीं चलेंगे. सरकार ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के चलन पर रोक लगाते हुए 72 घंटे तक जन उपयोगी सेवाओं में इसके उपयोग की अनुमति दी थी. बाद में इस समयसीमा को बार-बार बढाया गया. पिछली बार इसके 15 दिसंबर तक चलने की घोषणा की गयी.
इस बीच, सरकार ने जन-उपयोगी सेवाओं के लिये भुगतान में 1,000 रुपये के नोट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की खरीद के साथ हवाईअड्डा काउंटरों पर हवाई टिकट की खरीद पर 500 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी गयी. हालांकि पुराने 500 रुपये के नोट बिजली और पानी के बिल के भुगतान में इस्तेमाल होंगे. साथ ही रसोई गैस और मोबाइल रिचार्ज में भी इसका उपयोग होगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.