सेंसेक्स एक माह के उच्चस्तर पर, सितंबर के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त

मुंबई : भारतीय शेयर बाजाराें में तेजी का सिलसिलाहफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ एक महीने के नये उच्चस्तर 26,747 पर पहुंच गया. निवेशकाें में उम्मीद के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में बढ़त से यहां भी धारणा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 10:00 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजाराें में तेजी का सिलसिलाहफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 53 अंक की बढ़त के साथ एक महीने के नये उच्चस्तर 26,747 पर पहुंच गया. निवेशकाें में उम्मीद के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में बढ़त से यहां भी धारणा को बल मिला. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी ने 2 सितंबर के बाद सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है.

सेंसेक्स में जहां साप्ताहिक आधार पर 516.52 अंक या 1.96 प्रतिशत वहीं निफ्टी में 174.95 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुयी है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयराें वाला सेंसेक्स आज 52.90 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,747.18 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 26,803.76 से 26,707.81 अंक के दायरे में रहा. यह सेंसेक्स का 11 नवंबर के बाद का सबसे उंचा बंद स्तर है. पिछले सत्र में सेंसेक्स 457 अंक चढ़ा था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 8,274.95 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचा. बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नीचे आया. अंत में निफ्टी 14.90 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त से 8,261.75 अंक पर बंद हुआ.

ज्यादातर एशियाई बाजार लाभ में रहे. जापान का निक्की 1.23 प्रतिशत चढ़ गया. शंघाई कम्पोजिट में 0.54 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.44 प्रतिशत नीचे आया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version