Jio लहर के बाद सितंबर में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 107 करोड़ से अधिक

नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गयी. इससे पहले दो माह इसमें गिरावट रही थी. दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से नयी कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई जबकि इससे पहले दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 3:20 PM

नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या सितंबर के आखिर में 1.98 प्रतिशत बढ़कर 107.42 करोड़ हो गयी. इससे पहले दो माह इसमें गिरावट रही थी. दूरसंचार ग्राहकों की संख्या में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से नयी कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने के कारण हुई जबकि इससे पहले दो महीनों में संख्या घटी थी. दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि देश में दूरसंचार क्षेत्र के सभी ग्राहकों की संख्या अगस्त 2016 के आखिर में 105.34 करोड़ थी जो कि सितंबर 2016 आखिर में 107.42 करोड़ हो गयी.

इस दौरान इसमें 1.98 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी. इससे पहले जुलाई और अगस्त में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या क्रमश: 0.1 प्रतिशत व 0.52 प्रतिशत कम हुई थी. रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक तौर पर शुरुआत की. कंपनी ने सितंबर महीने में 1.59 करोड़ ग्राहक होने की सूचना ट्राई को दी.

ट्राई की मासिक ग्राहक रिपोर्ट में पहली बार रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या शामिल की गयी है. ट्रॉई ने कहा है, ‘मोबाइल ग्राहकों की संख्या अगस्त के 102.88 करोड़ से बढ़कर सितंबर में 104.97 करोड़ हो गई. इस प्रकार मासिक वृद्धि 2.03 प्रतिशत रही है.’

किसके कितने ग्राहक

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इस दौरान 24.30 लाख की वृद्धि हुई जबकि आइडिया सेल्यूलर ने 19.10 लाख ग्राहक जोड़े. भारत संचार निगम लिमिटेड ने 14 लाख ग्राहक को अपने साथ जोड़ा. सितंबर माह में बोडाफोन ने 5.25 लाख नये ग्राहक बनाये जबकि एयरसेल ने 4.26 लाख और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 97,942 ग्राहक जोड़े. इस दौरान एमटीएनएल से 5,641 नये ग्राहक जुड़े हैं. दूसरी तरफ टाटा टेलिसर्विसिज ने 12.20 लाख ग्राहक खोयें हैं, टेलिनॉर ने 3.67 लाख और सिस्तेमा श्याम ने 3.40 लाख ग्राहक खोयें हैं.

वृद्धि के लिहाज से बीएसएनएल 1.52 प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रही है. उसके बाद आइडिया, भारती एयरटेल, एयरसेल और वोडाफोन का स्थान रहा है. इसके साथ ही देश में लैंडलाइन यानी तारों से जुडे दूरसंचार फोन का ग्राहक आधार लगातार घट रहा है. सितंबर 2016 की समाप्ति पर यह 2.45 करोड़ से घटकर 2.44 करोड़ रह गया.

बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या कम हो रही है. हालांकि इसमें एयरटेल और वोडाफोन को फायदा हुआ है. ब्रांडबैंड ग्राहकों का आधार इस दौरान 12 प्रतिशत बढ़ा है. 3जी और 4जी सेवाओं के आने से इसमें वृद्धि हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version