नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा हुए 29,000 करोड़, अब भी 23 % खातों में पैसा नहीं

नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा राशि में जोरदार इजाफा हुआ है, लेकिन करीब 23 प्रतिशत जनधन खाते अभी भी ऐसे हैं जिनमें एक पैसा भी नहीं है. सात दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 25.8 करोड जनधन खातों में शुद्ध रुप से 288 करोड़ रुपये जमा हुए. इस तरह इन खातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 4:13 PM

नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा राशि में जोरदार इजाफा हुआ है, लेकिन करीब 23 प्रतिशत जनधन खाते अभी भी ऐसे हैं जिनमें एक पैसा भी नहीं है. सात दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 25.8 करोड जनधन खातों में शुद्ध रुप से 288 करोड़ रुपये जमा हुए. इस तरह इन खातों में कुल जमाराशि 74,610 करोड रुपये पर पहुंच गई है. नोटबंदी के बाद करीब एक महीने में जनधन खातों में जमा में 29,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन शून्य शेष वाले खातों की संख्या 22.9 प्रतिशत पर कायम है.

नोटबंदी के बाद शुरुआती दिनों में जनधन खातों में जमा में जोरदार बढोतरी हुई. लेकिन सप्ताह दर सप्ताह इसमें कमी आती रही. 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में 1,487 करोड़ रपये जमा हुए, जबकि इससे पिछले सप्ताह इन खातों में 8,283 करोड रपये जमा हुए थे. नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह में जनधन खातों में 18,615.54 करोड रपये जमा हुए. वहीं 17 से 23 नवंबर के दौरान इन खातों में इससे आधी से भी कम यानी 8,582.57 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई. वित्त मंत्रालय के अनुसार 7 दिसंबर तक 25.8 करोड़ जनधन खातों में जमा कुल राशि 74,609.50 करोड़ रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version