दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छापेमारी, 13 करोड़ रुपये जब्त, आरोपी रोहित टंडन से पूछताछ
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छापेमारी में एक लॉ फर्म से 13 करोड़ रुपये जब्त किए. लॉ फार्म के मालिक रोहित टंडन से पूछताछ की जा रही है. इनमें से 2.6 करोड़ रुपये के नये नोट हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छापेमारी में एक लॉ फर्म से 13 करोड़ रुपये जब्त किए. लॉ फार्म के मालिक रोहित टंडन से पूछताछ की जा रही है. इनमें से 2.6 करोड़ रुपये के नये नोट हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने यह छापेमारी टीएंडटी लॉ फर्म पर कल रात की. कुल लगभग 13.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. इनमें से 2.62 करोड़ रुपये हाल ही में जारी 2000 रुपये के नये नोटों में हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने बताया कि जब्त राशि में से 7.7 करोड़ रुपये 1000 रुपये के अप्रचलित नोटों में, 3.3 करोड़ रुपये 100-100 के नोटों में हैं. नोट गिनने की दो मशीनें भी मिली हैं.
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस वकील ने हाल में 125 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय की घोषणा की थी जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है. अधिकारी के अनुसार पुलिस की इस वकील पर लंबे समय से निगाह थी जो कि एक विधि फर्म का मालिक है.
अधिकारी के अनुसार,’ पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक प्रमुख वकील ने बड़ी मात्रा में नकदी छुपा रखी है और नये पुराने नोटों में लेनदेन कर रहा है.’ उसने हाल ही में आयकर विभाग के समक्ष 125 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया था. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस वकील की गतिविधियों पर 24 घंटे निगाह रखी हुई थी.
पुख्ता सूचना मिलने पर कल देर रात छापे की कार्रवाई की गई जिसमें आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस दल ने जिस समय इस परिसर पर छापेमारी की उस वक्त कमरे बंद थे और एक केयरटेकर मौजूद था. पुलिस ने कहा कि आगे और छापेमारी में अधिक नकदी बरामद होने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.