फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 183 अंक चढ़ा

मुंबई : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज जहां लगभग 183 अंक चढ़ कर 26697 अंक पर, वहीं निफ्टी 51 अंक की बढ़त के साथ 8221 अंक पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज में अाज मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक को छोड़कर शेष सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 9:41 AM

मुंबई : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज जहां लगभग 183 अंक चढ़ कर 26697 अंक पर, वहीं निफ्टी 51 अंक की बढ़त के साथ 8221 अंक पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज में अाज मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक को छोड़कर शेष सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए. आज दिग्गज कंपनी टैक महिंद्रा, टाटा मोटर्स,बीपीसीएल, विप्रो, अदानी पोर्ट के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. जबकि अल्ट्राटैक, हिंडाल्को, जी लिमिटेड, भेल, ग्रासिम सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर बने. बाजार की आज की तेजी अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय अहम बैठक के पहले देखने को मिली है.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स ने जहां आज 92 अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी 16 अंक की बढ़त के साथ खुला. आज बाजार में टाटा मोटर्स और टाटा डीवीआर में शानदार बढ़त देखने को मिला. इसके अलावा, टीवीएस इलेक्ट्रिक व एनसीसी लिमिटेड के शेयर में अच्छा मूव देखने को मिल रहा है.

बाजार में आज विप्रो, रिलायंस, टाटा स्टील के शेयरों में भी अच्छी बढ़त आयी है. वहीं, जी लिमिटेड, एशियन पैंट्स, बॉस लिमिटेड, ग्रासिम, एचडीएफसी टॉप लूजर बने हैं. इनके शेयर सवा दो से एक प्रतिशत तक गिरे हैं. आज बाजार में छोटे व मंझोले शेयर अच्छा उछाल दिखा रहे हैं.

सुबह के 9.35 बजे सेंसेक्स व निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गये थे. इस समय सेंसेक्स 5.65 अंक की गिरावट के साथ 26509 व निफ्टी 8.40 अंक की गिरावट के साथ 8162 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version