यूएस फेड के ब्याज दरों के एलान से पहले सेंसेक्स 95 अंक टूट, एक्सिस बैंक तीन प्रतिशत उछला
मुंबई : सेंसेक्स 94.98 अंक टूटकर आज 26,602.84 अंकपर और निफ्टी 39.35 अंक गिरकर 8,182.45 अंक पर बंद हुआ. दिग्गजों में आज एक्सिस बैंकटॉप परफॉर्मर बना,जिसका शेयर तीन प्रतिशत उछला. इसके अलावा एचसीएलटैक,रिलायंसइंडस्ट्रीज, टाटा पॉवर्स व इन्फोसिस के शेयर में आज अच्छाउछाल आया. वहीं, कोल इंडिया, अरविंदो फार्मा, आयसरमोर्टरव एसीसीसी सीमेंट टॉप लूजर बने. बाजार […]
मुंबई : सेंसेक्स 94.98 अंक टूटकर आज 26,602.84 अंकपर और निफ्टी 39.35 अंक गिरकर 8,182.45 अंक पर बंद हुआ. दिग्गजों में आज एक्सिस बैंकटॉप परफॉर्मर बना,जिसका शेयर तीन प्रतिशत उछला. इसके अलावा एचसीएलटैक,रिलायंसइंडस्ट्रीज, टाटा पॉवर्स व इन्फोसिस के शेयर में आज अच्छाउछाल आया. वहीं, कोल इंडिया, अरविंदो फार्मा, आयसरमोर्टरव एसीसीसी सीमेंट टॉप लूजर बने. बाजार में मंदाना इंडस्ट्रीज ने अपर सर्किट लगाया. बाजार में आज यूएस फेड के द्वारा ब्याज दरों के संबंध में की जाने वाली घोषणा से पहले हल्का दबाव देखने को मिला.
बाजार का सुबह का हाल
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार बुधवार काे हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स जहां 29 अंक की बढ़त के साथ खुला, वहीं निफ्टी तीन अंक की बढ़त के साथ खुला.नोटबंदी अभियान को लेकर ऋणात्मक खबरों में आया एक्सिस बैंककेशेयर आज सुधरते दिखे.आज शेयर बाजार में सबसे अच्छाप्रदर्शन आइटी सेक्टरदिखा रहे हैं. ज्यादातर आइटी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
हालांकि बाजार खुलने के कुछ देर बाद वे दबाव में आते दिखे. सुबह के 9.35 बजे के करीब सेंसेक्स 45 अंक की गिरावट के साथ 26, 652 अंक पर और निफ्टी 13.25 अंक की गिरावट के साथ 8208 अंक पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी पर आज इन्फ्राटेल, एशियन पैंट्स, एक्सिस बैंक, विप्रो व टीसीएस टॉप गेनर बने हैं. इनके शेयर डेढ़ से 0.87 प्रतिशत तक चढ़े हैं. वहीं, कोल इंडिया, टाटा मोटर डीवीआर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आइटीसी एवं एचडीएफसी टॉप लूजर बने हैं. इनके शेयर ढाई से एक प्रतिशत तक गिरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.