उबर ने हैदराबाद में लांच की बाइक टैक्सी सेवा ”उबर मोटो”
हैदराबाद : टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने मंगलवार को अपने बाइक टैक्सी सेवा ‘उबर मोटो’ लांच किया. तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामा राव और उबर के फाउंडर और सीईओ ट्रेविस कैलेनिक की मौजूदगी में इस सेवा का उद्घाटन हुआ. कंपनी के सीईओ कैलेनिक ने बताया कि मैं उबर मोटो की लॉन्चिंग हैदराबाद […]
हैदराबाद : टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने मंगलवार को अपने बाइक टैक्सी सेवा ‘उबर मोटो’ लांच किया. तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामा राव और उबर के फाउंडर और सीईओ ट्रेविस कैलेनिक की मौजूदगी में इस सेवा का उद्घाटन हुआ. कंपनी के सीईओ कैलेनिक ने बताया कि मैं उबर मोटो की लॉन्चिंग हैदराबाद में होने को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह शहर के चारो ओर एक तेज, आसान और किफायती विकल्प है. तेलंगाना की एक प्रगतिशील और आगे की सोच रखने वाली सरकार के साथ स्मार्ट गतिशीलता समाधान पर काम करना काफी बेहतर है.
समारोह के दौरान उबर और हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के बीत एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुए हैं जिससे सफर के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने वालों तक उबर मोटो की पहुंच बनाने में मदद मिलेगी.
बाइक टैक्सी सेवा के तहत उबर ग्राहकों को किराये पर बाइक मुहैया करायेगा. इसके लिए उबर आ एप्प होना जरुरी होगा. कंपनी का कहना है कि कुछ लोग शौकिया तौर पर भी बाइक सेवा लेना पसंद करते हैं. ऐसे लोग किसी भी बाइक को किराये पर ले सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.