मुंबई : अंतरिम बजट के प्रस्तावों से उत्साहित निवेशकों की सतत लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 170 अंक उछल गया. पिछले दो सत्रों में 271 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 170.15 अंक उपर 20,634.21 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.80 अंक की बढ़त के साथ 6,127.10 अंक पर बंद हुआ.
एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और मारति सुजुकी बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में रहे जबकि गेल और आईटीसी गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे. र्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदों से बैंक शेयरों में बढ़त रही. वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूड़ीज ने भी कहा कि भारत का अंतरिम बजट राजकोषीय मजबूती के अनुरुप बताया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.