10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल मिलेंगे सब्सिडी वाले 11सिलिंडर,अगले साल से 12

नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2013.14 के लिए एक फरवरी 2014 से प्रति घरेलू कनेक्शन राजसहायता प्राप्त एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की वार्षिक सीमा 9 से बढ़ा कर 11 और वर्ष 2014-15 के लिए 12 कर दी गई है.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ एम वीरप्पा मोइली ने आज राज्यसभा को […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2013.14 के लिए एक फरवरी 2014 से प्रति घरेलू कनेक्शन राजसहायता प्राप्त एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की वार्षिक सीमा 9 से बढ़ा कर 11 और वर्ष 2014-15 के लिए 12 कर दी गई है.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ एम वीरप्पा मोइली ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने थावरचंद गहलोत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सिलेंडर की वार्षिक सीमा 9 से बढ़ा कर 12 करने पर अतिरिक्त अनुमानित वित्तीय भार करीब 3801 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा.

मोइली ने अनिल देसाई के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली में घरेलू गैर राजसहायता 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 1134 रुपये तथा राजसहायता प्राप्त 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 414 रुपये प्रति सिलेंडर है. उन्होंने राजकुमार धूत के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों :ओएमसीज: ने बताया है कि वे अलग अलग ग्राहकों के नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ नि:शुल्क बीमा सुविधा उपलब्ध नहीं करातीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें