गिरावट के साथ खुलने के बाद हरे निशान पर आया शेयर बाजार अपर सर्किट

मुंबई : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट रेट हाइक किये जाने का असर आज दुनिया भर के बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. प्री ओपनिंग सेशन में ही बाजार दबाव में थे और सवा नौ बजे सेंसेक्स 133 अंक व निफ्टी 58 अंक की गिरावट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 9:30 AM

मुंबई : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट रेट हाइक किये जाने का असर आज दुनिया भर के बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. प्री ओपनिंग सेशन में ही बाजार दबाव में थे और सवा नौ बजे सेंसेक्स 133 अंक व निफ्टी 58 अंक की गिरावट के साथ खुला. बाजार में मंदाना इंडस्ट्रीज ने आज भी अपर सर्किट लगाया. हालांकि बाजार खुलने के 12 मिनट बाद मामूली हरे निशान पर आ गया. इस समय सेंसेक्स 11 अंक ऊपर आ गया था.

आज बैंक निफ्टी पर दबाव दिख रहा है, हालांकि शिपिंग शेयर आज अच्छी बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं. जेम्स व ज्वेलरी सेक्टर आज बढ़त दिखा रहे हैं.

हालांकि गिरावट के साथ खुलने के बाद अगले कुछ मिनटों में बाजार संभलते दिखे आैर 9.22 बजे सुबह सेंसेक्स मात्र 63 अंक की गिरावट के साथ 26529 अंक पर व निफ्टी 22 अंक की गिरावट के साथ8159अंक पर कारोबार कर रहा था. अडानी पोर्ट, सिप्ला, एचसीएल टैक, टीसीएस आज बाजार में टॉप परफॉर्मर बने हैं. वहीं, टाटा मोटर, टाटा मोटर डीवीआर, सन फार्मा, जी लिमिटेड, हिंडाल्को आज बाजार में टॉप लूजर बने हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version